Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, 14 से 27 नवंबर तक इन रास्तों पर जाने से बचें…जानें वजह

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) से पहले एडवाइजरी जारी कर उन मार्गों के बारे में जानकारी दी जिन पर भीड़भाड़ हो सकती है। यह मेला दो हफ्ते तक चलेगा।

 

एडवाइजरी के मुताबिक, 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में रोजाना करीब 40,000 लोगों के आने की संभावना है, और सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान यह संख्या एक लाख तक हो सकती है।

 

इन रास्तों से बचें

एडवाइजरी में कहा गया कि इस मेले के दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह मार्ग और पुराना किला मार्ग पर ट्रैफिक जाम की आशंका है, ऐसे में व्यापार मेले में नहीं आने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे इन सड़कों से गुजरने से बचें। अंतर्राष्ट्रीय मेले में 14 से 18 नवंबर तक केवल उद्यमियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी जबकि 19 से 27 नवंबर तक आम जनता को प्रवेश मिलेगा।

 

इन गेटों से मिलेगी ट्रेड फेयर में एंट्री

एडवाइजरी के मुताबिक, गेट संख्या 5-ए, 5-B, 7, 8 और 9 से आगंतुकों का प्रवेश नहीं मिलेगा और उन्हें गेट संख्या 1, 4, 6 और 10 से प्रवेश लेना होगा। प्रदर्शकों के लिए प्रवेश गेट संख्या 1, 4, 5 B और 10 से होगा। ITPO अधिकारी गेट संख्या नौ और एक से प्रवेश कर सकेंगे। मेले की पूरी अवधि में शाम 5.30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशन (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) पर बेचे जाएंगे।

Exit mobile version