Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्लीवाले कृपा ध्यान दें! …2 दिन बंद रहेंगी ये सड़कें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक अपडेट

नेशनल डेस्क: दिल्ली में दो दिन 30 और 31 अक्तूबर को यातायात प्रभावित हो सकता है। दरअसल
भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर केंद्र सरकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन कर रही है।

पीएम मोदी भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे। वह देश भर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेंगे। मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) को देश के युवाओं के लिए वन-स्टॉप संपूर्ण-सरकारी मंच के रूप में सेवा देने के लिए एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

दो दिन चलेगा कार्यक्रम

यह आयोजन दो दिन सोमवार-मंगलवार को विजय चौक पर आयोजित होगा। ऐसे में इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों के हिस्सा लेने की खबर है इसलिए दोनों दिन सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक नई दिल्ली इलाके में यातायात प्रभावित रह सकता है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एजवाइजरी भी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने अपने एडवाइजरी में कहा कि 30 और 31 अक्टूबर, 2023 को विजय चौक पर ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’ के दृष्टिगत विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। कृपया निर्देशिका का पालन करें।

इन मार्गों से बचने की सलाह…

राउंड अबाउट (आर/ए) शांति पथ/कौटिल्य मार्ग
आर/ए पटेल चौक
भिंडर प्वाइंट जंक्शन
आर/ए – जीपीओ (गोल डाक खाना)
अरबिंदो चौक
आर/ए – राम मनोहर लोहिया अस्पताल
आर/ए जीआरजी (गुरुद्वारा रकाबगंज)
निवासी मोतीलाल नेहरू प्लेस
आर/ए मंडी हाउस
आर/ए फ़िरोज़ शाह/अशोका रोड
निवासी राजा जी मार्ग
आर/ए फ़िरोज़ शाह रोड/केजी मार्ग
आर/ए मार्च जनपथ
महादेव रोड
आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड/जनपथ
आर/ए पटेल चौक

इन क्षेत्रों को बसों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में नामित किया गया है

आईजीआई स्टेडियम बस पार्किंग
किसान घाट बस पार्किंग और रामलीला ग्राउंड शामिल है
वायु भवन
सेना भवन
विज्ञान भवन
निर्माण भवन
संसद भवन
साउथ ब्लॉक
नॉर्थ ब्लॉक
केंद्रीय सचिवालय
राष्ट्रपति भवन
इंडिया गेट की तरफ जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वो समय से पहले घरों से निकलें ताकि उनको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version