नई दिल्ली: राजधानी में बारिश होने से मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली की जनता प्रदूषण से लड़ रही थी लेकिन आज बारिश ने दिल्ली वालों को काफ़ी राहत दे दी है। अब दिल्ली का AQi पहले से काफ़ी बेहतर है।
लगातार दिल्ली सरकार भी नज़र बनाये थी और आने वाली 20-21 तारिख को कृत्रिम बारिश करवाने की योजना बनाई जा रही थी लेकिन जिस तरह से आज दिल्ली में झमाझम बारिश हुई है उससे दिल्ली का प्रदूषण काफ़ी कम हुआ है। यह दिवाली के तोहफ़े की तरह दिल्ली को मिला है। बारिश से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आई है।