Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेंगू के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, गाजियाबाद में 376 तो नोएडा में 289 पहुंचा आंकड़ा

गाजियाबाद: डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और गाजियाबाद और नोएडा में हालत काफी खराब होते दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां दोनों ही जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।गाजियाबाद में जहां डेंगू के मामलों की संख्या 376 पहुंच गई है, वहीं नोएडा में डेंगू के मामलों की संख्या 289 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह-जगह छिड़काव जागरूकता कार्यक्रम और प्राइवेट अस्पतालों को यह साफ तौर पर कहा गया है कि किसी तरीके की कोताही और लापरवाही न बरती जाए।

गाजियाबाद के इलाकों में जमा हुआ पानी डेंगू के मामलों को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम के काम करने के बावजूद भी गाजियाबाद में इंदिरापुरम, लोनी, मुरादनगर और सिद्धार्थ विहार से अधिकतम डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। ये सभी इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। जिले में अब तक डेंगू के 376 से अधिक मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में गुरुवार को डेंगू के 10 नए मामले सामने आए। नए मरीजों में सबसे छोटी शालीमार गार्डन की सात साल की बच्ची है और सबसे बड़ी मुरादनगर की 62 साल की महिला है। बाकी मरीज सिद्धार्थ विहार, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक और नंदग्राम के रहने वाले हैं।

इस बीच, नोएडा में अब तक डेंगू के 289 मामले पाए गए हैं। नोएडा में भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू को लेकर अलर्ट मोड जारी है जगह-जगह एंटी लारवा का छिड़काव करना लोगों को जागरूक करना और नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने का भी काम किया जा रहा है, लेकिन फिर भी डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Exit mobile version