Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

119 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचेगा अमेरिकी विमान, केंद्र पर भड़के भगवंत मान!

Deported Indians : अमेरिका का सैन्य विमान C-17 दूसरी बाद भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। ट्रम्प के बतौर राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद से यह दूसरी बार भारतियों को निर्वासित किया जा रहा है। बता दें की इससे पहले 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर पंहुचा था।

पंजाब और केंद्र आमने सामने-
अमेरिका से भारतीयों को निर्वासित करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दूसरी बार अवैध प्रवासी भारतियों को लेकर आने वाले सैन्य विमान को अमृतसर में उतारने को लेकर सवाल किया है।

पंजाब के 67 लोग-
जानकारी सामने आई है की निर्वासित हो रहे भारतियों में पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल है। यही नहीं गुजरात के 8, UP के 3, महाराष्ट्र और राजस्थान के 2 -2 और हिमाचल और जम्मू कश्मीर का 1 – 1 व्यक्ति शामिल है।

PM Modi और Trump की मुलाक़ात-
निर्वासन की यह प्रक्रिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के अमेरिकी यात्रा के दौरान की जा रही है। बता दें की PM मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच आव्रजन जैसे कई अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रवासियों का शोषण करने वाले एजेंटों और इस नेटवर्क से निपटने पर जोर दिया।

भारतीयों में गुस्सा-
निर्वासन प्रक्रिया के दौरान भारतीयों को हथकड़ियां और बेड़िया लगाकर सैन्य विमान के माध्यम से भारत भेजा गया था। इससे भारत के लोगो में ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भर गया।

Exit mobile version