Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बजट पर बोले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, टैक्स में छूट से MSME को बड़ी राहत

चंडीगढ़ : केंद्र के बजट पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, बहुत पॉजिटिव बजट है हर सेक्टर पर फॉक्स किया गया है। MSME के लिए बजट में कई बड़ी घोषणा की गई है। चौटाला ने कहा कि टैक्स के स्लैब में छूट से एमएसएमई को बड़ी राहत मिलेगी। मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देते हुए 7 लाख तक किया है। बजट में ग्रामीण आंचल के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का प्रावधान किया है। एयरपोर्ट औऱ हेलीपैड बनाने की बजट में घोषणा की है। वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट पर भी बजट में फॉक्स किया गया है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा, इस बजट के ज़रिए देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। ग्रीन फील्ड को बढ़ाया गया है हाइड्रोजन को आगामी समय में बढ़ावा मिलेगा इससे ट्रेवल सस्ता होगा। रेलवे के बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है। बजट में किसानों के लिए कई घोषणा की गई है। मिलेट की प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और उम्मीद है इससे किसानों को अच्छा भाव मिलेगा। गांव में लाइब्रेरी बनने का फायदा गांव के गरीब को मिलेगा।

Exit mobile version