Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जींद में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी, एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली: हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर में गुरुद्वारा ढाणी से पवित्र ग्रंथ रुमाला साहिब की बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। एक ग्रंथी (सिख पुजारी) ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के आफिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसे बाद में नरवाना शहर पुलिस को भेज दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार रात धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मकि विश्वासों का अपमान करके धार्मकि भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से किया गया अपमान) के तहत मामला दर्ज किया।

ग्रंथी गुरप्रीत सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि रात करीब 10.45 बजे वह लंगर हॉल के अंदर बैठे थे तभी सुखजिंदर उर्फ ??बंटी नाम का एक व्यक्ति गुरुद्वारे के अंदर गया। उसने रुमाला साहिब और कुछ अन्य आध्यात्मिक किताबें चुरा ली। गुरप्रीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि जब हमने उसका पीछा किया और उससे उन किताबों को वापस करने के लिए कहा तो उसने सभी किताबें रेलवे स्टेशन के पास फेंक दी और भाग गया। यह बेअदबी की घटना है। पुलिस ने कहा कि वह पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Exit mobile version