Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईडी के पांचवें समन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची नहीं पहुंचे

रांची: झारखंड में ईडी के पांचवें समन के बावजूद बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची नहीं पहुंचे।ईडी ने 26 सितम्बर को समन कर मुख्यमंत्री को चार अक्टूबर को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची बुलाया था लेकिन मुख्यमंत्री आज नहीं पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को ईडी कार्यालय में मुख्यमंत्री के वकील श्रेया मिश्र पहुंचे थे। उन्होंने ईडी को एक पत्र दिया है। इसमें लिखा गया है कि समन के खिलाफ हाई कोर्ट में रिपीटीशन दिया गया था। उसमें जो भी त्रुटि थी उसको दूर कर लिया गया है। जल्द ही मामले में सुनवाई होगी। सुनवाई तक समय दिया जाये।

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक चार समन भेज चुका है। मुख्यमंत्री को पहला समन आठ अगस्त को ईडी ने भेजकर 14 अगस्त को बुलाया था। इसके अलावा दूसरा समन 19 अगस्त को भेजकर 24 को, तीसरा समन एक सितम्बर को भेजकर 9 सितम्बर को और चौथा समन 17 सितम्बर को भेजकर 23 को बुलाया था।

Exit mobile version