Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर हलचल तेज हो गई है। आज पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। आपको बता दें कि बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। वहीं अब बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग चुकी है।
बता दें कि सीएम पद की शपथ को लेकर यह कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर यानी गुरुवार को 5.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं अभी विधायक दल की बैठक जारी है। इस बैठक में महायुति के सभी दल शिवसेना, NCP और बीजेपी शामिल है।
दरअसल, आज यानि बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई । इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अध्यक्षता की । वहीं इस बैठक में बीजेपी के सभी विधायकों ने एक साथ कहा कि वे सभी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं।
आपको बता दें कि सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल को प्रस्तावक बनाया गया है। वहीं आशीष शेलार और रविंद्र चव्हाण प्रस्ताव का अनुमोदन किया । हालांकि, सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस का नाम स्पष्ट हो जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है । बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आजाद मैदान में किया जाएगा ।