विज्ञापन

नए साल में मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, माथा टेक प्राप्त किया आशीर्वाद

Devotees Reached Temple : आंग्ल नववर्ष के अवसर पर आज सुबह से मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारी सर्दी और कोहरे के बीच भी तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां मंदिर और जिला प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधा.

Devotees Reached Temple : आंग्ल नववर्ष के अवसर पर आज सुबह से मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारी सर्दी और कोहरे के बीच भी तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां मंदिर और जिला प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सुबह भस्मार्ती के समय चलित भस्मार्ती चलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन किए। पार्किंग और मूलभूत सुविधाओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

वहीं खंडवा स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगने की खबरें हैं। यहां भीषण सर्दी के बीच भी श्री ओंकारेश्वर दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। राज्य के अन्य प्रमुख मंदिरों निवाड़ी जिले के ओरछा, सतना जिले के चित्रकूट, मैहर देवी माता समेत अन्य मंदिरों में भी नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भीड़ को देखते हुए लगभग सभी स्थानों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

Latest News