Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत पहुंचे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री; बोले- अयोध्या में रामलला विराजे अब ज्ञानव्यापी में अभिषेक की बारी

पानीपत: बागेश्वर धाम से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शनों को पानीपत समेत आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं का जनसैलाब पानीपत में उमड़ पड़ा। पंडाल के साथ बाहर सड़कों पर हजारों श्रद्धालुओं दर्शनों को उतर गए। श्रद्धालु दर्शन पाने के चक्कर में उनकी गाड़ी के आगे भी आ गए। इस दौरान कुछ को चोट भी ली। उन्होंने हरियाणा की पहली यात्रा में किसी का पर्चा नहीं पढ़ा और सामूहिक रूप से सबकी सामूहिक हाजिरी बागेश्वर सरकार को लगाई। वे श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर आते ही सबको कहा अरे ओ पानीपत के पागलों। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला आ गए हैं, अब ज्ञानव्यापी में अभिषेक की बारी है। सभी सनातनी इसको लेकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं जाति पाति से ऊपर उठकर सनातन धर्म को बचाएं, अगर धर्म नहीं बचेगा तो जातियों का क्या करोगे? सनतान धर्म और संतों का विरोध करने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि दूसरों के पास एक देवता हैं, वो भी पता नहीं हैं भी या नहीं, लेकिन सनातनियों के 33 करोड़ देवी देवता हैं। उनकी कोई न कोई रक्षा जरूर करेगा।

Exit mobile version