Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चारों तरफ मच गई बचाओ-बचाओ की चीखें, डोडा बस हादसे का दर्दनाक मंजर…PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा जिले ( Doda bus accident) में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे अब तक 36 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या JK02CN-6555 है।

बताया जाता है कि यात्रियों से भरी यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के डोडा में बस दुर्घटना हृदय विदारक है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’’

 

उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और प्रत्येक घायल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 50,000 रुपए दिए जाएंगे। अमित शाह ने ट्वीट किया ‘‘जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक दुखद बस दुर्घटना के कारण कई लोगों की जान चली गई, यह जानकर बहुत दुख हुआ। स्थानीय प्रशासन उस खाई में बचाव अभियान चला रहा है जहां बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है।

 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा ‘‘दुर्घटना स्थल पर डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से मिली अद्यतन जानकारी साझा करते हुए दुख हो रहा है। दुर्भाग्य से 36 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो हैं, जिनमें से छह घायलों की हालत गंभीर हैं। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जीएमसी डोडा और जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित किया जा रहा है। हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना है।’’

 

सूत्रों ने बताया कि काफी ऊंचाई से गिरने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।

Exit mobile version