Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुत्तों ने रोकी ‘Kidnapping’, हमला कर 10 साल की बच्ची को बदमाशों से बचाया

Dog Loyalty : अक्सर ही हम वफ़ादारी की मिसाल कुत्तों से ही जोड़कर देते है। कहा जाता है की कुत्तों को एक बार रोटी खिला दो तो वह सारी जिंदगी आपको नहीं भूलेंगे, आपके प्रति अपनी वफादारी निभाएंगे। गली में रहने वाले कुत्तों को कुछ लोग रोटी खिला देते है तो वहीं कुछ लोगों को गली में कुत्तों का रहना पसंद नहीं होता। लेकिन मध्य प्रदेश के बेटमा में हुई एक घटना के बारे में पता लगने के गली में रहने वाले कुत्तों के बारे में आपकी भी सोच बदल जाएगी।

मध्य प्रदेश के बेटमा में गली में रहने वाले आवारा कुत्तों ने एक 10 साल की बच्ची को किडनैप होने से बचाया। यहां दो बदमाशों ने अकेली बच्ची देखकर उसे किडनैप करने की कोशिश की, लेकिन गली में रहने वाले कुत्तों ने बदमाशों पर हमला कर दिया। हमले से बदमाश डर गए और बच्ची उनके हाथों से छूट कर भाग निकली।

बच्ची के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी भतीजी घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता घर के पास ही काम से बाहार गए हुए थे। इस दौरान दो लोग आये और दरवाजा खटखटाया। जब बच्ची ने दरवाजा खोला, तो उसमें से एक आदमी ने उसे पकड़ कर दूसरे आदमी को दे दिया। दूसरा आदमी बच्ची का मुंह दबाकर भागने लगा।उन्होंने बताया कि ‘बदमाश ने बच्ची का मुंह दबाकर उसे उठाया था और दीवार के पार दूसरी ओर खेत में खड़े बदमाश की तरफ फेंक दिया। इसके बाद वह भी दीवार कूद कर खेत की ओर चला गया।’

श्रवण कुमार ने बताया कि ‘बदमाशों को देखकर गली के कुत्ते भौंकने लगे और उन पर हमला कर दिया। इससे वह गिर गए, तभी बच्ची उनकी पकड़ से छूट गई और पास के शिव मंदिर में चली गई।’

कुत्तों की आवाज़ सुनकर बच्ची के परिजन जब बाहर की ओर आये तो उन्होंने बच्ची को मंदिर में पाया। बच्ची ने घरवालों को पूरी घटना बताई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Exit mobile version