Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डबल इंजन सरकार विकसित बिहार के मार्ग को प्रशस्त करेगी : केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान

Chirag Paswan Wrote Letter Workers

Chirag Paswan Wrote Letter Workers

भागलपुर। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि केन्द्र एवं बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की डबल इंजन की सरकार आगे चलकर विकसित बिहार के मार्ग को प्रशस्त करेगी। पासवान ने सोमवार को यहां पीएम किसान सम्मान समारोह के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के लोजपा का संकल्प पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री की गारंटी से बिहार की तरक्की होगी, इसमें कोई शक नहीं है। जिस गारंटी की बात राजग करती है, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री बिहार आए हैं।

पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार की चिंता है और उनके यहां आने से बिहार की जनता की तमाम समस्याएं दूर हो जाती है।वे बिहार के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री जो वायदा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। इस बार बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला है। खासकर, मखाना बोर्ड के गठन से बिहार में मखाना की खेती करने वाले किसानी को काफी लाभ मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों महिलाओं और युवाओं की खुशियाली के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है और इससे सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वरोजगार और उन्नति के अवसरों में वृद्धि हुई है।

Exit mobile version