Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डॉ. अंबेडकर के योगदान को पूरी तरह मिटाने के लिए फिर से लिख देते इतिहास : ममता बनर्जी

Dr. Ambedkar : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बी आर अंबेडकर पर कथित टिप्पणी के लिए आलोचना की और कहा कि वह उनकी टिप्पणी से स्तब्ध हैं।

ममता बनर्जी ने पार्क स्ट्रीट पर एलन पार्क में कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान दोहराया,‘‘बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी से मैं बहुत स्तब्ध हूं।‘‘ उन्होंने बुधवार को भी आर अंबेडकर के खिलाफ‘‘अपमानजनक टिप्पणी‘’के लिए अमित शाह की आलोचना की थी।

400 सीटों का सपना पूरा होता तो कितना नुकसान पहुंचाते?
ममता बनर्जी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा,‘‘यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है।‘‘ उन्होंने कहा ‘‘अगर 240 सीटों पर सिमटने के बाद वे इस तरह का व्यवहार करते हैं तो कल्पना करें कि अगर उनका 400 सीटों का सपना पूरा हो जाता तो वे कितना नुकसान पहुंचाते। वे डॉ. अंबेडकर के योगदान को पूरी तरह मिटाने के लिए इतिहास को फिर से लिख देते।‘’

लाखों लोगों का अपमान-
उन्होंने कहा‘‘गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी उन लाखों लोगों का अपमान है जो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए बाबासाहेब की ओर देखते हैं। लेकिन आप उस पार्टी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने नफरत और कट्टरता को अपने अंदर समाहित कर लिया है।‘’

संविधान की मसौदा समिति पर हमला-
ममता बनर्जी ने कहा,‘‘डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं यह अपमानजनक टिप्पणी न केवल उन पर बल्कि संविधान की मसौदा समिति के सभी सदस्यों पर एक सीधा हमला है जो सभी जातियों, पंथों, नस्लों और धर्मों के सदस्यों के साथ भारत की विविधता में एकता का प्रतीक है।‘‘

Exit mobile version