Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DRI ने इस हवाई अड्डे से जब्त की 70 करोड़ रुपए की कोकीन, 4 लोग गिरफ्तार

मुंबईः मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए अलग-अलग घटनाओं में दो विदेशी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 70 करोड़ रुपए मूल्य की 7 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने एक आरोपी के पास से एक बंदूक और पांच कारतूस भी बरामद किए। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बंदूक से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका।

बड़ी खबरें पढ़ेंः अब इस मशहूर हस्ती की अश्लील Video हुई लीक…देखिए Live

हथियार को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। सभी चार घटनाएं पिछले कुछ दिन में हुईं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि डीआरआई की एक टीम ने ट्रॉली बैग में कोकीन छिपाकर ले जा रहे लोगों को पकड़ा जो इसकी तस्करी का प्रयास कर रहे थे।

बड़ी खबरें पढ़ेंः अस्पताल में बड़ा धमाका, सैकड़ों लोगों की हुई मौत, हर जगह मची चीख पुकार

इसके अलावा दो और लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास से कोकीन बरामद हुई। अधिकारी ने बताया कि इसी कार्रवाई में जांच करते हुए डीआरआई अधिकारी पालघर जिले के विरार में एक और व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसके घर से कोकीन जब्त की गई।

बड़ी खबरें पढ़ेंः नेशनल पार्क में बड़ा हादसा, 6 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

Exit mobile version