Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mandsaur के संतरे के बगीचे में पकड़ी गई Drugs Factory

Drugs Factory

Drugs Factory

Mandsaur : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद नारकोटिक्स विभाग ने मंदसौर जिले के एक संतरे के खेत में Drugs Factory पकड़ी है। यहां बड़ी तादाद में एमडीएमए पाउडर बनाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को सूचना मिली थी कि मंदसौर के खारखेड़ा गांव स्थित एक संतरे के बगीचे में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना के आधार पर सीबीएन की टीम ने दबिश दी तो उसके होश उड़ गए क्योंकि वहां पर बड़ी तादाद में ड्रग्स बनाने की सामग्री मिली है। बताया गया है कि यहां पर ड्रग्स बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सोडियम सल्फेट सहित अन्य सामग्री तो मिली ही है, साथ में टेस्ट टय़ूब, बीजिंग स्केल, वैक्यूम ओवन आदि भी बरामद किया गया है। यह फैक्ट्री गरोठ तहसील के खारखेड़ा गांव में चल रही थी। यह स्थान संतरे के बगीचे के बीच में पूरी तरह निजर्न है।

ड्रग्स के लिए प्रयुक्त सामग्री को खेत में गाड़ा गया
दबिश देने वाले दल ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिसने बताया कि ड्रग्स के लिए प्रयुक्त सामग्री को खेत में गाड़ा गया है। जब खुदाई की गई तो सामग्री बरामद की गई। इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जांच दल लगा हुआ है। ज्ञात हो कि इससे पहले राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री बागरोदा इलाके में पकड़ी गई थी। यहां नारकोटिक्स ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 1,800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की थी और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। राज्य के कई हिस्सों में ड्रग का कारोबार चलने की शिकायतें मिलती रहती हैं और इस कारोबार से जुड़े लोग पकड़े भी जाते हैं, मगर अब राज्य में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री के खुलासे ने शासन प्रशासन की चिंताएं बढ़ाने का काम किया है। भोपाल के बाद मंदसौर में ड्रग्स फैक्ट्री का पकड़ा जाना यह बताता है कि राज्य में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।

Exit mobile version