Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जबरदस्ती पकड़ा हाथ, IndiGo फ्लाइट में नशे में धुत शख्स ने की एयर होस्टेस से बदतमीजी…विमान में मचा हंगामा

नेशनल डेस्क: जयपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने क्रू मैंबर्स के दुर्व्यवहार किया जिससे विमान में हंगामा हो गया। यात्री के खिलाफ शिकायत की गई जिसके बाद उसे सुरक्षा एजेंसियों ने उसको हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस के जयपुर से बेंगलुरु की 6ई 556 फ्लाइट में एक नशे में धुत्त यात्री द्वारा चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने की बात सामने आई है।

 

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि कई चेतावनियों के बावजूद यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विमान के लैंड होने पर स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सौंप दिया गया। एयरलाइंस के बयान में कहा गया कि ‘हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। 33 साल के आरोपी रणधीर सिंह को तब हिरासत में लिया गया, जब उसने चेतावनी दिए जाने के बाद भी बार-बार एयर होस्टेस का हाथ पकड़ा।

 

राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखने वाले रणधीर सिंह इंडिगो फ्लाइट 6E556 की 27(D) सीट पर बैठे हुए थे और नशे में थे। सिंह के साथी यात्रियों ने उनके अनुचित व्यवहार को देखा और तुरंत फ्लाइट क्रू को सतर्क कर दिया। स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए फ्लाइट के कैप्टन ने सिंह को ‘अनुशासनहीन यात्री’ करार दिया। कथित तौर पर केबिन क्रू ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

एयरलाइन के अधिकारी वरुण कुमार ने घटना की सूचना हवाईअड्डा पुलिस को दी, जिसके बाद शख्स को हिरासत में ले लिया गया। रणधीर सिंह पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354A के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है। इससे कुछ दिन पहले भी इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने अपने बगल वाली सीट पर बैठी महिला से छेड़छाड़ की थी।

Exit mobile version