Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रामनवमी में निकाली गई शोभा यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए और बांटे पानी की बोतलें, देखे Video

Ram Navami procession

Ram Navami procession

नेशनल डेस्क : रामनवमी में दिन देश के अलग अलग जगहों से शोभा यात्रा निकलने की विडियो सामने आ रही है। ऐसी ही एक विडियो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सामने आई है, जिसने सामाजिक सौहार्द, प्रेम को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रविवार को रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए और पानी की बोतलें बांटने का विडियो सामने आईं है।

एक ओर जहा कुछ लोग देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम करते है, वहीं दूसरी ओर हिंदू-मुस्लिम के बीच में प्रेम और सौहार्द की मिसाल कायम की गई। दरअसल, रामनवमी के अवसर पर देश के कोने कोने से धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। धीरे-धीरे श्रद्धालु आस्था के साथ तेज घूप में आगे बढ़ रहे है।

इसी दौरान पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की और पानी की बोतलें बांटे। शोभा यात्रा में बरसाए गए फूलों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क के किनारे खड़ा होकर शोभा यात्रा में शामिल हुए लोगों पर फूल बरसा रहे हैं। इसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोग बाकयदा सुबह से ही श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे थे। वहीं कुछ लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत कर रहे हैं।

Exit mobile version