Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईडी ने एबीजी शिपयार्ड के खिलाफ तलाशी अभियान में पांच करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण किए जब्त

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में एबीजी शिपयार्ड और अन्य सहयोगी कंपनियों के खिलाफ हालिया तलाशी में नकदी और आभूषण जब्त किए हैं, जिनका संयुक्त मूल्यांकन लगभग पांच करोड़ रुपये है। जांच एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह तलाशी 24 नवंबर को मुंबई, पुणे और दिल्ली में सात स्थानों पर की गई थी। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पहली बार तलाशी अभियान अप्रैल, 2022 में चलाया था।

ईडी ने एक बयान में कहा, ह्लएबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और इसकी संबंधित समूह कंपनियों से जुड़े व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों के आवासों पर तलाशी ली गई, जिसमें नकदी, सर्राफा और आभूषणों की बरामदगी हुई, जिनका संयुक्त मूल्यांकन पांच करोड़ रुपये है।ह्व आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ ने कंपनी के खिलाफ 22,842 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने की शिकायत की थी, जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कंपनी के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था।

बयान के अनुसार, एबीजी शिपयार्ड और इसकी समूह कंपनियों ने पूंजीगत व्यय और अन्य उद्देश्यों के लिए बैंकों के संघ से विभिन्न क्रेडिट/ऋण सुविधाओं का लाभ उठाया। एजेंसी इस मामले अभी तक कुल 2,747.69 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है और पूर्व में इस संबंध में आरोप-पत्र दाखिल कर चुकी है।

Exit mobile version