Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईडी ने सांसद धीरज साहू को 10 फरवरी को पूछताछ के लिये भेजा समन

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर बीते 29 जनवरी को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर अपने साथ ले गई थी। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद किया था, वो कार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी।

वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम गुरुवार को सासंद धीरज साहू के मानेसर स्थित आवास पर मामले की जांच करने पहुंची है। साथ ही इस मामले में ईडी ने सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिये समन भेजा है। समन भेजकर ईडी ने साहू को 10 फरवरी को ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता और सासंद धीरज साहू के झारखंड स्थित रेडियम रोड स्थित आवास पर रेड की थी। आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त किया था।

Exit mobile version