नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से कश्मीर तक की अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को याद करते हुए कहा है कि लोगों पर इसका जबरदस्त असर हुआ है और यही कहानी लेह की सड़कों पर भी गूंज रही है। गांधी इन दिनों लेह लद्दाख की यात्रा पर हैं और वहां लोगों से संपर्क कर 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस को जिताने की मतदाताओं से अपील भी कर रहे हैं। वर्तमान में लेह की लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है।
उन्होंने कहा कि लेह के लोगों पर भी ‘भारत जोड़ो यात्र’ का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा ‘भारत जोड़ो’ हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहराई से बसा हुआ है। लेह की सड़कों पर गूंजता ‘भारत माता की जय’ का घोष इस एकता का एक मजबूत उदाहरण है। स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती।’’