Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

G20 सौंदर्यीकरण अभियान से छूटे क्षेत्रों को संवारने का किया जा रहा प्रयास : Atishi Marlena

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी उन इलाकों में जरूरी कार्य का जायजा लेने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, जो जी20 सौंदर्यीकरण अभियान का हिस्सा नहीं बन सके। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) मंत्री ने मंगलवार सुबह दक्षिणी दिल्ली में प्रेस एंक्लेव मार्ग का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा, कि ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि जिस तरह जी20 के दौरान कुछ इलाकों का सौंदर्यीकरण किया गया उसी तर्ज पर पूरी राष्ट्रीय राजधानी को भी सुंदर बनाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक समीक्षा बैठक की है और कल (सोमवार) सभी विभागों को इससे अवगत कर दिया गया है।

आज (मंगलवार) सभी विभाग इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास में जुट गए हैं।’’ आतिशी ने सोमवार को कहा था कि जी20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए शहर के कुछ हिस्सों को नया रूप दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सभी हिस्सों में अपने सौंदर्यीकरण प्रयासों का विस्तार करेगी।

Exit mobile version