Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM पद को लेकर एकनाथ शिंदे ने खत्म किया सस्पेंस, PM मोदी और शाह को लेकर कही ये बड़ी बात 

New CM Maharashtra : महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव सतारा जिले से रविवार को महाराष्ट्र लौट आए हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि वह अपने गांव पैतृक गांव में आराम करने के लिए चले गए थे, जहां उन्हें तेज बुखार भी हो गया था। नई सरकार को लेकर यह भी कहा जा रहा था कि शिंदे गठबंधन के फैसले से खुश नहीं है। पर जब वे महाराष्ट्र लौटे तो उन्होंने इस बात को लेकर मीडिया से खुलकर बात की। आइए जानते हैं विस्तार से…

दरअसल, 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा के रिजल्ट आ गए हैं। महायुति गठबंधन ने इस चुनाव में बहुमत हासिल किया है। महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है। इस गठबंधन ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतीं। भाजपा ने सबसे ज्यादा 132 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि शिवसेना को 57 और राकांपा को 41 सीटें मिलीं । लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी तक महायुति के द्वारा सीएम पद को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं पिछले सप्ताह एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय मत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद शिंदे ने कहा था कि पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरी हर समय सहायता की है। वो जो भी फैसला लेंगे मुझे और शिवसेना को मंजूर होगा।

हालांकि, शिंदे कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव चले गए थे। जिसके बाद से तमाम तरह की बाते कही जा रही थी। वहीं अपने गांव से लौटने के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से इस बारे में खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव आराम करने के लिए गया था। महायुति में सबकुछ सहीं चल रहा है। हमारे बीच कोई भी मतभेद नहीं है। मैं हर हालत में बीजेपी के साथ हूं। अपने बातचीत के दौरान शिंदे ने यह भी कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री पद पर लिया गया निर्णय मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा तथा उसे मेरा पूरा समर्थन होगा।’ यह निर्णय पूरी तरह से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर है। वे अपने दल से जिसे चाहे सीएम बना सकते हैं।

वहीं एक तरफ जहां शिंदे यह दावा कर रहे हैं कि वह हर कीमत पर बीजेपी और गठबंधन के साथ हैं तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय को लेकर अब भी चुप्पी साधे हुए है। शिंदे डिप्टी सीएम और मंत्रालयों को लेकर अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो मंत्रालय को लेकर फॉर्मूला तैयार किया गया है उसमें…

 

इस पूरी राजनीति में सबसे बड़ा पेच गृह मंत्रालय को लेकर फंसा हुआ है। बीजेपी चाहती है की गृह मंत्रालय हमारे पास रहे तो वहीं शिंदे गृह मंत्रालय को अपने पास रखना चाहते है। मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय समेत 9 मंत्रालय चाहते हैं। इनमें राजस्व, PWD , अर्बन डेवलपमेंट जैसे अहम मंत्रालय शामिल हैं।

शिंदे से उनके पूत्र और लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे को लेकर जब यह पूछा गाय कि क्या उन्हें नई सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जाएगा और क्या शिवसेना ने गृह विभाग के लिए दावा पेश किया है, शिंदे ने कहा, ‘‘बातचीत चल रही है।’’ अब हम तीनों गठबंधन सहयोगी सरकार गठन की बारीकियों पर चर्चा करेंगे।’’उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर कहा कि अब सब ठीक हैं। मैं अपने गांव आराम करने के लिए गया था। । शिंदे ने दोहराया कि महायुति गठबंधन के बीच कोई मतभेद नहीं है । उन्होंने अपने आगे कहा, ‘‘भाजपा ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की है। हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हम जो भी निर्णय लेंगे महाराष्ट्र के लोगों के हित में होगा।

वहीं बीजेपी में सीएम पद को लेकर हलचल तेज है। जानकारी के अनुसार सीएम पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई बैठक में फडणवीस के नाम पर फाइनल मुहर लग चुकी है बस अब ऐलान होना बाकी है।

Exit mobile version