Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार में मर्यादा बनाये रखने की करी अपील

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान मर्यादा बनाए रखने और चुनाव प्रचार का स्तर मुद्दों पर आधारित बहस तक ले जाने के लिए परामर्श जारी किया है । आयोग ने स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों से विशेष रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की है। परामर्श में कहा गया है कि चुनाव आयोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सभी मामलों का तटस्थता के साथ आकलन करेगा। यह भी कहा गया है कि आयोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाए रखने तथा समान अवसर की आवश्यकता को समझते हुए आत्म-संयमित दृष्टिकोण का पालन कर रहा है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, उनके नेताओं और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता और कानूनी दायरे में रहने का आग्रह किया है। आयोग ने जोर देकर कहा है कि किसी भी तरह के अप्रत्यक्ष उल्लंघन से सख्ती से निपटा जायेगा।

Exit mobile version