Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

नयी दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और राज्य की टीमों को प्रदेश की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों, नोडल पुलिस अधिकारियों, नोडल अधिकारी सीएपीएफ , प्रवर्तन एजेंसी , तटरक्षक, एनसीबी और आयकर विभाग समेत कर्नाटक और सीमावर्ती राज्यों गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने राज्य की टीमों को राज्य की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया और छह पड़ोसी राज्यों में 185 अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया।

Exit mobile version