Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM मोदी के X पर 10 करोड़ फॉलोअर्स होने पर Elon Musk ने दी बधाई

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोवर हो गए हैं. वह इस वक्त सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला नेता बनने पर शुक्रवार को बधाई दी। मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर हो गए हैं।

‘एक्स’ पर 10 करोड़ फॉलोअर होने पर प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा था, ”एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर। इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना तथा बहुत कुछ का हिस्सा बनकर खुश हूं। भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने को उत्सुक हूं।” प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही बड़ी संख्या में फॉलोअर होने वाले विश्व के अन्य नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (3।81 करोड़) और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन (2।15 करोड़) शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी क्रमशः 2।5 करोड़ सब्सक्राइबर और 9।1 करोड़ से अधिक फॉलोअर के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी प्रभावशाली उपस्थिति रखते हैं।

 

Exit mobile version