Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, 1 बदमाश गिरफ्तार, आभूषण व हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ऑटो में बैठी सवारियों का सामान चुराता था। इसके पास से एक बुलेट बाइक, चोरी के आभूषण और अवैध हथियार बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर को देर रात थाना बिसरख पुलिस लोटस वैली स्कूल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बुलेट बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।

इसके बाद वह बाइक को मोड़कर चार-मूर्ति गोल चक्कर की ओर सर्विस रोड की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बाइक रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश रवि घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस, एक चैन, एक टूटी हुई चेन का टुकड़ा और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि वो ऑटो रिक्शा में बैठकर सवारियों के बैग से ज्वैलरी व कीमती सामान चुराता है। इसके अलावा कभी-कभी बाइक से चेन स्रेचिंग भी करता है। एक दिन पहले ही बदमाश ने चार-मूर्ति के पास एक ऑटो से महिला के हैंडबैग से एक चैन चोरी की थी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version