Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्राउंड फोर्स ने 7 नक्सलियों को मुठभेड़ में किया ढेर

Encounter on Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के बीच स्थित मुलुगु जिले में हुई एक मुठभेड़ में ग्राउंड फोर्स के जवानों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों के साथ-साथ कई हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एके-47 राइफल भी शामिल हैं।

यह मुठभेड़ तेलंगाना के मुलुगु जिले के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके नक्सलियों को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस के संयुक्त प्रयासों के तहत चलाया जा रहा था। जवानों ने मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शवों के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों की पहचान कर ली गई है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए। इन हथियारों में एके-47 राइफल, जी-3 राइफल, इंसास राइफल जैसे हथियार शामिल हैं। इस सफल ऑपरेशन से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमाओं पर नक्सलियों की गतिविधियां पिछले कुछ सालों से चिंता का विषय रही हैं। सुरक्षा बल लगातार इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की मौत से सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा और नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version