Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘पूरा उत्तर भारत वायु प्रदूषण की चपेट में, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से समस्या से निपटने की अपील करता हूं’

नई दिल्लीः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से और सक्रिय होने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि न केवल राष्ट्रीय राजधानी, बल्कि समूचा उत्तर भारत प्रदूषण की जद में है। राय ने कहा कि वायु प्रदूषण का मुद्दा केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है और पूरे उत्तर भारत में यही स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा में खराब वायु गुणवत्ता के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं।’’

राय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से और सक्रिय होने की अपील करते हुए कहा, ‘‘ऐसा नहीं लगता कि दिल्ली में कोई केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय भी है।’’ राय ने कहा कि वह इस समस्या से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई नहीं जानता कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के पर्यावरण मंत्री क्या कर रहे हैं।’’

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को सुबह ‘‘अत्यधिक गंभीर’’ श्रेणी में चली गयी, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहे ट्रकों, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध समेत तमाम आपात उपाय लागू करने की आवश्यकता होती है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे 351 दर्ज किया गया था, जो शुक्रवार को सुबह नौ बजे बढ़कर 471 पर पहुंच गया।

Exit mobile version