Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Erode East by-election: आधी रात को महिला उम्मीदवार का नामांकन किया गया रद्द 

ईरोड (तमिलनाडु): ईरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के कुछ ही घंटे बाद सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अपराह्न् तीन बजे तक नामांकन वापस लेने का समय समाप्त हो गया था उस समय तक उपचुनाव के लिए 47 उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि, शाम पांच बजे के बाद दो निर्दलीय उम्मीदवार अझवार और नूर मोहम्मद ने एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी की उम्मीदवारी को चुनौती दी।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने निर्वाचन अधिकारी एन. मनीष से शिकायत की कि निर्दलीय उम्मीदवार पद्मावती का नाम कर्नाटक मतदाता सूची में है, इसलिए उनका नामांकन खारिज किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पद्मावती का नाम कर्नाटक के के.आर.पुरम की मतदाता सूची में है और नियमों के अनुसार केवल तमिलनाडु के निवासी ही राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

चुनाव अधिकारियों ने तथ्यों की पुष्टि की और तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को इससे अवगत कराया। सीईओ के निर्देशों के आधार पर, निर्वाचन अधिकारी ने पद्मावती के नामांकन को रद्द कर दिया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि ईरोड पूर्व उपचुनाव में अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 46 है।

Exit mobile version