Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिलासपुर के निजी स्कूल के शौचालय में हुआ धमाका, एक छात्र घायल

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक निजी स्कूल में हुए धमाके में चौथी कक्षा में पढऩे वाली एक बालिका झुलस गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के मंगला क्षेत्र में स्थित सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार की सुबह छात्रओं के शौचालय में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में स्कूल की चौथी कक्षा की एक छात्र झुलस गई है। छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन के अनुसार स्कूल के कुछ शरारती बच्चों की यह हरकत हो सकती है जिन्होंने प्रयोगशाला से सोडियम अथवा किसी अन्य रसायन के जरिये यह विस्फोट किया है। सिविल लाइन पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन क्षेत्र के शहर पुलिस अधीक्षक निमितेष सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:15 बजे स्कूल की छात्रओं के शौचालय में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें चौथी कक्षा की नौ वर्षीय एक छात्र गंभीर रूप से झुलस गई।

उन्होंने बताया कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस स्कूल के कर्मचारियों और छात्रों से भी पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version