Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP में विवाद सुलझाने पहुंचा फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जलेसर पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जलेसर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधीर कुमार राघव ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी बताकर एक विवाद सुलझाने पहुंचा, उसकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ललितपुर जिले के कोतवाली नाका क्षेत्र निवासी हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उप निरीक्षक चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने खाकी वर्दी पहनी थी लेकिन आईपीएस के अनुरूप उसकी बेमेल वर्दी देखकर पुलिस को संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शौक में उसने यह वर्दी पहनी है। उसने अपना अपराध कबूल किया और कहा कि वह आईपीएस अधिकारी नहीं है। इसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

Exit mobile version