Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परिजनों को अब भी आस, अपना लौट आए…

बागमती नदी में हुए नाव हादसा की इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जिन घरों के बच्चे या परिजन लापता थे, वो लगातार नदी किनारे आस लगाए खड़े हैं। दूसरे दिन भी लोगों को आस है कि नदी से लोग मिल जाएं।

बिहारः मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव हादसे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए चीख रहे हैं और इस दौरान कुछ बच्चों को बचाते भी दिख रहें हैं, लेकिन घटना के कुछ ही सेकेंड में एक-एक करके 12 जिंदगियां नदी में समा गईं। इनमें से अब तक 3 की बॉडी मिली है। 9 की तलाश जारी है। मधुरपट्टी गांव में गुरुवार को 32 लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई थी। ग्रामीणों ने 20 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 12 लोग नदी में डूब गए और तेज बहाव में बह गए। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे, जो स्कूल जा रहे थे। इनकी तलाश की लिए एसडीआरएफ की टीम ने 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना बारे जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन फिलहाल रोका गया है। शुक्रवार की सुबह 7 बजे से फिर से चलाया गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी आज सड़क मार्ग के जरिए घटनास्थल पर पहुंचेंगे। वे वहां पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version