मशहूर महिला कथावाचक Jaya Kishori को मिली जान से मारने की धमकी,आरोपी करता था सोशल मीडिया पर फॉलो

मशहूर महिला कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को एक शख्श ने अश्लील टिप्पणी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।आरोपी सोशल मीडिया पर फॉलो करता था।

हजरतगंज: मशहूर महिला कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को एक शख्श ने अश्लील टिप्पणी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जया किशोरी मशहूर महिला कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर है इनके कथावाचक को हर कोई सुनना पसंद करता है। ऐसे में उन्हें इस तरह से धमकी मिलना आम बात नहीं,

आपको बता दें कि ये घटना लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान के ऑडिटोरियम की है जहा वे महिला हेल्प लाइन 1090 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए कई तरह के टिप्स दिए। तभी होटल कारोबारी दीपेश ठाकुरदास थवानी गलत तरीके से कार्यक्रम में घुस आया और स्टेज पर चढ़ गया।

आरोपी दीपेश ने जया किशोरी के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया और उन्हें साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।आरोपी दीपेश शिरडी महाराष्ट्र के रहने वाला है वही आरोपी विदेश आता जाता रहता है और सोशल मीडिया पर जोया किशोरी को फॉलो भी करता है। जिससे उसे सोशल मीडिया के जरिए जया किशोरी के कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है।आरोपी बिना पूर्व सूचना और रजिस्ट्रेशन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया।

इस घटनाक्रम के बाद जया किशोरी की तरफ से उनके मुंहबोले भाई दीपक ओझा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। हजरतनगंज पुलिस ने बताया कि,आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी दीपेश सिर्फ लखनऊ ही नहीं, हैदराबाद ,जयपुर, जालंधर में भी जया किशोरी के स्टेज पर पहुंचा था। दीपेश के खिलाफ इन शहरों में भी मामले दर्ज हैं।

- विज्ञापन -

Latest News