मुजफ्फरनगर: किसान नेता राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने हुआ है। जानकारी देते हुए राकेश टिकैत ने बताया कि दमकी देने वाले ने उनके भाई नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के फ़ोन पर कॉल कर के धमकी दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनके परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी है। हालांकि राकेश टिकैत ने धमकी को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।