Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोदी सरकार ने करोड़ों किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई

12.7Lakh Metric Tonne Plant

12.7Lakh Metric Tonne Plant

Farmers Credit Card Limit : बजट 2025 में मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ा दी है। अब यह सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। सरकार ने बजट में किसानों को लेकर कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की हैं। इनमें धन धन कृषि योजना, कृषि कार्यक्रमों के माध्यम से 1.7 करोड़ किसानों को सहायता, तथा कम उत्पादकता वाले 100 जिलों को कवर करने वाली कृषि योजना शामिल है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य तेल और बीज मिशन का उद्देश्य इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है। इसके तहत हम दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए 6 साल का मिशन शुरू करेंगे। अगले 4 साल में उड़द और दाल की खरीद केंद्रीय एजेंसियां ​​करेंगी। बिहार में मखाना प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।

इसके साथ ही बजट की शुरुआत में वित्त मंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की घोषणा की। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब इसकी सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। शुक्रवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में इससे संबंधित जानकारी भी साझा की गई, जिसके अनुसार देश में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या 7.75 करोड़ तक पहुंच गई है।

Exit mobile version