Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

111 किसानों का समूह आज से शुरू करेगा आमरण अनशन

Farmers Hunger Strike

Farmers Hunger Strike

Farmers Hunger Strike : पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में केंद्र के खिलाफ आंदोलन को और तेज करते हुए कहा है कि काले कपड़े पहने 111 किसानों का एक जत्था बुधवार से आमरण अनशन शुरू करेगा।

इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज को 51वां दिन है। किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें पानी पीने में भी कठिनाई हो रही है। किसानों ने पहले कहा था कि डल्लेवाल कुछ भी नहीं खा रहे हैं और सिर्फ पानी पी रहे हैं।

डल्लेवाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी सेहत हर दिन ‘‘बिगड़ती’’ जा रही है। मंगलवार को धरना स्थल पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 111 किसानों का एक समूह बुधवार 2 बजे से आमरण अनशन पर बैठेगा, वे काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्वक बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान दे देंगे। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल पर हैं।

Exit mobile version