Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसान बदलाव का केंद्र बिंदु बनें और कृषि उत्पादों के व्यापार में अपना उचित स्थान बनाए : Jagdeep Dhankhar

नयी दिल्ली/सूरतगढ़: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि में बदलावों की आवश्यकता पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि भारत के किसान को कृषि सम्बंधित तकनीक का पूरा फायदा उठाना चाहिए ताकि उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार हो सके। धनखड़ ने सूरतगढ़ में राष्ट्रीय बीज निगम के परिसर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक न केवल उत्पादन के क्षेत्र में, बल्कि निर्यात, आयात‌ और विपणन के क्षेत्र भी किसानो लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा,“किसान बदलाव का केंद्र बिंदु बने और किसान कृषि उत्पादों के व्यापार में अपना उचित स्थान बनाए। किसान कृषि अनुसंधान एवं विकास का केंद्र बने और निर्यात में हमारे बच्चे प्रमुख भूमिका निभाएं।”

धनखड़ ने कहा कि कृषि उत्पादों का मार्केट बहुत बड़ा है, लेकिन इसमें किसानों की भागीदारी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने किसान को कृषि उत्पादकों के व्यापार पर अपना यथा उचित स्थान तथा कृषि सम्बंधित अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जिससे किसानों को समृद्धि की दिशा में अग्रसर करने और देश के निर्यात क्षेत्र में नए पीढ़ियों को अवसर मिले। उपराष्ट्रपति ने कहा,“किसानों को तकनीक का पूरा फायदा उठाना चाहिए। उत्पादन की अगर गुणवत्ता बढ़ती है, तो उसका मूल्य कई गुना होता है। पर आप तक फायदा तब आयेगा जब उत्पादन के साथ उसकी मार्केटिंग और निर्यात में आपकी भागीदारी हो।”

Exit mobile version