Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

पानीपत (कुलवीर दीवान): पानीपत के मतलौडा खंड में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला कांस्टेबल के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि ससुराल पक्ष के लोग सब को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना लगते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

महिला हेड कांस्टेबल के भाई रविंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी 2010 में हिंदू रीति रिवाज के साथ मतलोड़ा के रहने वाले राकेश के साथ की थी। पहले राकेश किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करता था। परंतु उसने थोड़े समय बाद नौकरी छोड़ दी और घर पर ही खाली रहने लगा बहन की ही सैलरी से घर का गुजर-बसर चलता था शादी के 1 साल तक तो सब कुछ ठीक रहा परंतु 1 साल बाद उसकी बहन महिला कांस्टेबल रीना के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और आए दिन घर से पैसा लाने की डिमांड होने लगी कई बार उन्होंने बहन को पैसे भी भिजवाए। इस बीच रीना के दो बच्चे भी हुए एक बेटा और एक बेटी।

रविंद्र ने बताया कल उनकी बहन रीना का फोन उसके पास आया और कहा कि उसकी सास और पति वाशिंग मशीन के लिए उसके साथ मारपीट कर रहे हैं भाई ने तुरंत रीना के अकाउंट में ₹30000 मशीन के लिए भेज दिए। और शाम को फिर उसकी बहन का फोन आया कि उसका पति और उसकी सास मूर्तिदेवी उसके साथ मारपीट कर रही है। भाई बहन के घर जाने के लिए तैयार हुआ करीब 15 मिनट बाद फिर ससुराल पक्ष के लोगों का फोन आया कि उनकी बहन को चोट लगी है। वह पानीपत के बालाजी अस्पताल में पहुंच जाए जब रविंद्र ने वहां जाकर देखा तो उनकी बहन मृत अवस्था में अस्पताल में पड़ी थी और ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार हो चुके थे। भाई रविंदर ने मामले की सूचना डायल 112 पर भी डायल 112 ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया वहीं परिजनों की शिकायत पर आरोपी सास और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version