Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi में इंसानियत शर्मसार! खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा फिल्म प्रोड्यूसर…तमाशबीन लोग बनाते रहे VIDEO

नेशनल डेस्क: पूर्वी दिल्ली इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 30 साल के युवा फिल्म प्रोड्यूसर दुर्घटना का शिकार हो गया। फिल्म प्रोड्यूसर करीब आधे घंटे तक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा लेकिन मदद करने की बजाए लोग फोटो खींचने और वीडियो बनाते रहे। हालांकि कुछ लोगों ने मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिल्म प्रोड्यूसर पीयूष पाल के रूप में हुई है।

 

बाइक ने मारी टक्कर

एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक बाइक सवार पीयूष दक्षिणी दिल्ली के पंचशील एनक्लेव के पास ट्रैफिक सिग्नल पर लेन बदल रहे थे, तभी उनको पीछे से दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पीयूष अपनी बाइक के साथ दूर तक घसीटते हुए गए। इसके बाद पीयूष सड़क पर खून से लथपथ करीब 30 मिनट तक पड़े रहे लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया और फोटो व वीडियो लेते रहे। तभी कुछ और लोग आए तो वे पीयूष को लेकर अस्पताल गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। यह दुर्घटना रात करीब 9:45 पर हुई और 11 बजे पीयूष को डॉक्टरी सहायता मिली।

 

सामान चोरी कर ले गए लोग

पीयूष के एक दोस्त ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता के रूप में काम करते थे और दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में रहते थे। उन्होंने दावा किया कि पीयूष 30 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे लेकिन राहगीरों ने मदद तक नहीं की। अगर कोई समय पर मदद कर देता तो आज पीयूष जिंदा होता। उन्होंने बताा कि पीयूष का मोबाइल और डॉक्यूमेंट्री शूट करने वाला ग्रो-पो कैमरा भी चोरी हो गया है। बुधवार को पीयूष का शव उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया, देर शाम निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version