Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने की एडीबी अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक

सोल: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 56वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडीबी के अध्यक्ष एम असाकावा के साथ बैठक की। इससे पहले यहां पहुंचने पर भारतीय राजदूत अमित कुमार ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की। इसके बाद श्रीमती सीतारमण ने एडीबी अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस दौरान श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत एडीबी के परिचालन के लिए अति महत्वपूर्ण देश बना हुआ है और उन्होंने एडीबी की ऋण देने की क्षमता बढ़ाने के लिए नवाचारी वित्तपोषण तंत्र अपनाने में मदद करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने एडीबी को विकासशील सदस्य देशों प्रभावी तरीके से मदद करने के लिए तौर तरीके पर आत्मंथन करने की भी सलाह दी।

Exit mobile version