विज्ञापन

कांग्रेस के पूर्व विधायक सिन्हा के खिलाफ मारपीट मामले में FIR दर्ज

बालोद: छत्तीसगढ़ के संजारी-बालोद के पूर्व कांग्रेस विधायक भैयाराम सिन्हा के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व बलवा समेत कई धाराओं के तहत गुरूर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामला, 12 जुलाई को गुरूर नगर में अवैध व्यवसायिक परिसर को तोड़ने के दौरान पैदा हुआ था। पूर्व विधायक को शनिवार को थाने में उपस्थित.

- विज्ञापन -

बालोद: छत्तीसगढ़ के संजारी-बालोद के पूर्व कांग्रेस विधायक भैयाराम सिन्हा के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व बलवा समेत कई धाराओं के तहत गुरूर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

मामला, 12 जुलाई को गुरूर नगर में अवैध व्यवसायिक परिसर को तोड़ने के दौरान पैदा हुआ था। पूर्व विधायक को शनिवार को थाने में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। उन्हें जांच में सहयोग करने की बात कही गई है। साथ ही भविष्य में कोई अपराध न करने, सबूतों से छेड़छाड़ न करने व मामले में तथ्यों से परिचित किसी को धमकी या प्रलोभन न देने को भी कहा गया है।

Latest News