Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरीदाबाद में धूं–धूं कर जली कार, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू

हरियाणा के फरीदाबाद में कार में भीषण आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ कोहराम मच गया। आग मारुति XL2 कार में लगी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसा सेक्टर 3 में मंगलवार की सुबह 8:30 बजे का है। पहले तो कार से धुआं निकलता हुआ दिखा लेकिन कुछ ही समय में कार का धुआं आग में परिवर्तित हो गया। देखते ही देखते कार में से आग की लपटे उठने लगी और कार धूं–धूं करके जलने लगी।

सेक्टर 3 हाउसिंग बोर्ड निवासी वरुण वर्मा के अनुसार उन्होंने अपनी कार हमेशा की तरह वहीं पार्क की, जहां वह नित्य किया करते थे। सोमवार की रात भी कार वहीं पार्क की गई थी। लेकिन जब सुबह उठ कर देखा तो कार से धुआं निकल रहा था। जिसके बाद उसने तुरंत फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को सूचित किया। इससे पहले की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती आग भड़क चुकी थी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर समय रहते आग को शांत कर लिया। लेकिन तब तक गाड़ी आधी जल चुकी थीं। कार बिजली के खंबे के पास खड़ी थी, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन आग लगनेंसे बिजलिंके तार भी जल गया थे।

 

हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों को पता करने की कोशिश में जुटी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सेक्टर 3 चौकी इंचार्ज स्वीटी शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई थी। जहां एक कार से आग की लपटे उठ रही थी, वहीं लोग बाल्टियों में पानी भर कर आग को शांत करने की कोशिश में जुटे थे।

हालांकि आग काफी तेज थी,जिस पर बाल्टी के पानी का कोई असर नहीं पड़ रहा था। सूचना देने के 15 मिनट बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। जिसने कुछ ही देर में आग को काबू कर लिया। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। अंदेशा है की बैटरी में फॉल्ट होने की वजह से आग लगी होगी।

Exit mobile version