Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिल्डिंग की पार्किंग में लगी आग, 7 लोगों की मौत, 51 घायल

मुंबईः मुंबई के गोरेगांव में शुक्रवार तड़के एक बिल्डिंग की पार्किंग में लगी भीषण आग में 5 महिलाओं सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गए। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी। एमजी रोड पर जय भवानी बिल्डिंग की 2000 वर्ग फुट की पार्किंग में आग सुबह करीब 3 बजे लगी। आग ने कम से कम चार कारों और 30 दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और फिर बिजली के मीटर बॉक्स, सीढ़ियों तक फैल गई और देखते ही देखते आग की लपटें आवासीय मंजिलों तक पहुंच गई।

पढ़ें बड़ी खबरें: Amitabh Bachchan ने अपनी पढ़ाई को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

मुंबई पुलिस, मुंबई फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और ग्राउंड फ्लोर पर आंशिक रूप से रहने वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों के साथ 30 निवासियों को बचाने में कामयाब रहीं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है, जिसमें 5 महिलाएं, 2 नाबालिग और 2 पुरुष शामिल हैं, साथ ही 51 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें 22 महिलाएं शामिल हैं। 5 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है और बाकी को छुट्टी दे दी गई है।

पढ़ें बड़ी खबरें: सालों पुराना झगड़ा खत्म करते हुए Salman Khan के घर पहुंचा ये बड़ा Singer

अधिकांश पीड़ितों को एम्बुलेंस से एचबीटी अस्पताल और कूपर अस्पताल और आसपास के अन्य अस्पतालों में ले जाया गया। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि अग्निशमन कर्मियाें के बड़े प्रयासों के बाद सुबह करीब 6.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

पढ़ें बड़ी खबरें: बलात्कार के आरोप में Bigg Boss का ये Superstar Airport से गिरफ्तार

Exit mobile version