नई दिल्ली : वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के लिए कमेटी की पहली आधिकारिक बैठक आज होगी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में कमेटी वन नेशन वन इलेक्शन का अध्ययन करेगी और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। यह बैठक दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर होगी। यह भी खबर है कि बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।