Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत में कपड़ा और परिधान उद्योग में मानव संसाधन उत्कृष्टता का पहला शिखर सम्मेलन

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित टीबीडी टेक्सटाइल कनेक्ट ने भारतीय कपड़ा और परिधान उद्योग में मानव संसाधन प्रबंधन को लेकर एक नई दिशा प्रदान की। भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समर्थित इस आयोजन का उद्देश्य उद्योग को संगठित और सुदृढ़ मानव संसाधन प्रक्रियाओं की महत्ता से अवगत कराना था।

इस आयोजन का उद्घाटन कपड़ा मंत्रालय के अपर सचिव रोहित कंसल और उत्तर प्रदेश के कपड़ा विभाग के प्रधान सचिव आलोक कुमार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने उद्योग में एक मजबूत मानव संसाधन ढांचे की आवश्यकता को रेखांकित किया।

शिखर सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं-

इस आयोजन में वेलस्पन, वर्धमान, और ट्राइडेंट जैसी प्रमुख कंपनियों के सीएक्सओ, सीएचआरओ और विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा आयोजित की गई। प्रतिभा अधिग्रहण, कर्मचारी सहभागिता, विविधता और समावेशन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। उद्योग विशेषज्ञों ने नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया, जिससे उपस्थित लोगों को मानव संसाधन प्रबंधन में नई दृष्टिकोण प्राप्त हुए। आयोजन के दूसरे सत्र में टीबीडी मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार वितरित किए गए। कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने इस समारोह की अध्यक्षता की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की एक और आकर्षण बिंदु था फैशन शो, जिसमें ग्रामीण बुनकर परिवारों की बेटियों ने अपने हाथों से बनाए वस्त्र पहनकर रैंप वॉक किया। इस पहल ने स्थानीय शिल्प को मुख्यधारा में जोड़ने का संदेश दिया। टीबीडी टेक्सटाइल कनेक्ट के आयोजक यूनिफाइड नॉलेज सर्विसेज के निदेशक कुमार अभिषेक ने इसे उद्योग के लिए एक परिवर्तनकारी मंच बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन चुनौतियों पर चर्चा के साथ-साथ समाधान विकसित करने पर केंद्रित था।

टीबीडी टेक्सटाइल कनेक्ट ने कपड़ा उद्योग में मानव संसाधन उत्कृष्टता को प्राथमिकता दी और एक समृद्ध, टिकाऊ भविष्य के लिए सहयोग और नवाचार को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन मानव संसाधन प्रथाओं में सुधार के जरिए उद्योग की उत्पादकता और स्थिरता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।

Exit mobile version