Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब के DGP गौरव यादव सहित पांच IPS अधिकारियों को डीजीपी के पद पर किया गया मनोनीत

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति ने डीजीपी और डीजीपी के समकक्ष पद पर नियुक्ति के लिए पांच आईपीएस अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दे दी है। इन अधिकारियों में डीजीपी पंजाब गौरव यादव भी शामिल हैं।

पढ़ें अधिकारियों की पूरी सूची:

डीजीपी

नुजहत हसन (आईपीएस: 1991: एजीएमयूटी)
गौरव यादव (आईपीएस: 1992: पीबी)

डीजी समकक्ष:-

चौ. डी. तिरुमाला राव (आईपीएस: 1989: एपी)
आदित्य मिश्रा (आईपीएस: 1989: यूपी)
इदाशीशा नोंग्रांग (आईपीएस: 1992: एमएन)

Exit mobile version