Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फूड फैक्ट्री में टैंक की सफाई के लिए उतरे पांच मजदूरों की मौत

मुरैनाः मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आज सुबह टैंक की सफाई की लिए उतरे पांच मजदूरों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में तीन सगे भाई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में स्थित फूड प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे एक टैंक की सफाई के लिए पहले एक मजदूर उतरा। उसकी हलचल नहीं मिलने के बाद एक-एक कर चार मजदूर और टैंक में उतर गए, जहां दमघुटने से सभी पांचों मजदूरों की मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान राम अवतार गुर्जर, राम नरेश गुर्जर, वीर सिंह गुर्जर तीनों सगे भाई के अलावा दो अन्य मजदूर राजेश गुर्जर और गिर्राज गुर्जर के रुप में हुयी है। घटना के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि घटना के बाद फैक्ट्री को सील करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपए के मुआवजा और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही गयी है। घटना के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी, लेकिन बाद में स्थिति को पुलिस ने नियंत्रण में कर रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version