Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे पर भी हो रहा कोहरे-प्रदूषण का असर, रोज 30 से 40 ट्रेनें हो रही घंटों लेट

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ गया है। कोहरे और वायु प्रदूषण की धुंध के चलते ट्रेनों की आवाजाही और उड़ानों पर असर हुआ है। कोहरे के चलते उत्तर भारत में चलने वाली करीब 40 ट्रेनों पर असर पड़ा है। राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली ये ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इनमें जम्मू राजधानी, पुरुषोत्तम, श्रमजीवी, इंटरसिटी समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, कोहरे और प्रदूषण के चलते ट्रेन लेट हो रही है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के विलंबित होने और उसके समय में बदलाव के बारे में पहले से ही संदेश भेज रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, ट्रेनों की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए पहले से ही अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है, ताकि आगे के प्रस्थान के लिए उन्हें तैयार किया जा सके, जिससे देरी का समय कम हो गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं।

Exit mobile version